IND vs SL: Virat Kohli as a captain make a big record in International T20 cricket. Indian cricket team captain Virat Kohli's bat has also been seen on the New Year. The Indian team registered a resounding victory in the second match in Indore against Sri Lanka after the first match was canceled in Guwahati. In this victory Kohli got the headlines which led the team to victory by hitting sixes. Kohli smashed an unbeaten 30 off 17 balls, which included 1 four and 2 sixes. With this, Kohli scored as a cap. Tan has achieved a position that has been recorded in his record book. Kohli has become the fastest captain to score a thousand runs in international T20 cricket. Kohli has scored 1006 runs in just 32 matches ..
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का बल्ला नए साल पर भी बरसते हुए नजर आया है...श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी में पहला मैच रद्द होने के बाद इंदौर में हुए दूसरे मैच में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की..इस जीत में कोहली सुर्खियां बटोर गए जिन्होंने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई..कोहली ने 17 गेंदों में नाबाद 30 रनों की पारी खेली..जिसमें 1 चौका और 2 छक्के शामिल रहे...इसी के साथ कोहली ने बतौर कप्तान एक ऐसा मुकाम हासिल कर लिया जो उनकी रिकॉर्ड बुक में सुनहरे अक्षरों के साथ दर्ज हो गया है...दरअसल, कोहली ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं..कोहली ने महज 32 मैचों में ही 1006 रन बना लिए हैं..
#ViratKohli #CaptainViratKohli #IndvsSlT20 #MSDhoni